#Jhajjar #CCTV #DeshwalComplet
झज्जर के पुराना बस स्टैंड के सामने मेन रोड व देशवाल कांप्लेक्स में 10 दुकानों के ताले तोड़ दिए और एक दुकान में करीब ढाई हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रात करीब 11:30 बजे चोर ने पुराना बस स्टैंड के सामने व देशवाल कांप्लेक्स में 10 दुकानों के ताले ताड़े हैं।